जमशेदपुर (दीप) : जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज के पास स्थित बेल्डीह बस्ती निवासी सेना में हवलदार मनोहर कुंकल की जम्मू कश्मीर के अमरनाथ में शहीद हो गये. अमरनाथ यात्रा के वक्त उनकी पोस्टिंग की गयी थी, जहां कम ऑक्सीजन का दबाव होने के कारण उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. गुरुवार को उनका शव जम्मू कश्मीर से जमशेदपुर आयेगा और उसके बाद उनके शव को पैतृक गांव पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में ले जाया जायेगा, जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा. सेना में हवलदार मनोहर कुंकल मूलरुप से मंझारी के रहने वाले है, लेकिन वे खुद बेल्डीह बस्ती में रहकर अपनी स्कूली शिक्षा साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में पूरी की और फिर वहां से उनका चयन सेना में हो गया, जहां उनकी पोस्टिंग अमरनाथ गुफा के पास था.
सोमवार को उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर पाकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उनकी पत्नी और परिवार के साथ मिले और परिवार के साथ खड़ा होने का आश्वासन दिया. मनोहर कुंकल अपने पीछे नौ साल और सात साल की दो बेटियां छोड़ गये है, जो अभी बेल्डीह चर्च में पढ़ाई करते है. उनकी मौत से परिवार में गम का माहौल है. उनकी पत्नी ने बताया कि फोन पर जम्मू कश्मीर से बताया गया कि उनका पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से हवाई मार्ग से दिल्ली एवं फिर रांची एयरपोर्ट पर गुरुवार को पहुंचेगा. तत्पश्चात जमशेदपुर और उसके बाद उनके पैतृक गांव चाईबासा में पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान मिलने वालों में भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य पिंटू कुमार साह, विजेंदर सिंह, भाजयुमो सोनारी मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी, महामंत्री दीपक नाग एवं प्रीतम जैन मौजूद थे.
Advertisements
Advertisements