जमशेदपुर(आनंद राव): कोरोना काल के 18 महीने बाद एक बार फिर से जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में विकास का कार्य शुरू हो गया है लगभग 7 करोड़ के योजनाओं का गणेश पूजन के दिन शिलान्यास और उद्घाटन का कार्य जमशेदपुर सांसद विद्युत महतो और पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया आपको बता दें की राज्य के नए सरकार के आते ही कोरोना काल ने दस्तक दे दी थी जिसके बाद से राज्य सहित पूर्वी सिंहभूम जिला में भी विकास कार्य धीमा पड़ गया था कई योजनाएं अधर में लटक गई थी लेकिन 18 महीने बाद अब एक बार फिर योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्य में तेजी लाने का प्रयास शुरू हो गया है इसी के तहत गणेश पर्व के शुभ अवसर के दिन जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय परिसर में 26 योजनाओं का उद्घाटन और 26 प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसका प्राक्कलन राशि 6 करोड़ 72 लाख 6452 रुपये है इस मौके पर सांसद विद्युत महतो ने कहा कि कोरोना काल के वजह से योजना के कार्य धीमी पड़ गई थी लेकिन अब सरकार ने जिले के तीनों नगर निगम में विकास कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराई है जिसके तहत आज उन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि वे जब भी नगर के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं तो वहां से मिली शिकायत और प्रस्ताव पर ध्यान देते हुए योजना का प्रारूप तैयार किया जाता है और उसकी स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाती है वही सिर्फ कार्य संपन्न कराना ही मुख्य उद्देश्य नहीं है बल्कि उन योजनाओं की गुणवत्ता भी कायम रहे इसके लिए भाजपा की ओर से निगरानी रखी जाएगी
वही पूर्व विधानसभा के विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाएं और परिवहन योजना का आज शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है जिसमें नाली पानी सड़क बिजली एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की योजना है वर्तमान में क्षेत्र में डेढ़ सौ लाइट लगाई जा चुकी है और साढ़े 3 हज़ार लाइट अभी लगानी बाकी है इन सभी योजनाओं के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र में विकास होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी
इधर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने इस शुभ अवसर पर कहा कि काफी महीने बाद क्षेत्र के विकास कार्य हो रहा है क्योंकि कोरोना के कारण काफी सारी योजनाएं अधर में लटक गई थी इसलिए वे जमशेदपुर जनमानस से आग्रह करते हैं कि भले ही जिले में कोरोना के प्रकोप में कमी आई है लेकिन अब भी लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है ताकि विकास कार्य में कोरोना दुबारा बाधक नहीं बन सके। विधायक सरयू राय सांसद विद्युत वरण महतो पूजा करते हुए