Spread the love

जमशेदपुर(आनंद राव): दक्षिण भारत के बाद पहली बार बिहार झारखंड में नाड़ी ज्योतिष की जानकारी न्यू विजन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से लोगों को प्रदान की जाएगी।यह संस्थान जमशेदपुर के बागुन नगर बी ब्लॉक में प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रिंसिपल मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर इंस्टीट्यूट के संस्थापक सह प्राचार्य सुशांत बनर्जी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे संस्थान के संस्थापक सुशांत बनर्जी और मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने नाड़ी ज्योतिष के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आदिकाल के समय में ही मुनि वरों ने इस नारी ज्योतिष को प्रचलन में लाये थे।जो देश के दक्षिण भारत मे यह काफी प्रचलित है। जिसके माध्यम से लोगों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य समय की सटीक जानकारी दी जाती है ज्योतिष ज्ञान मनुष्य के अन्य दोषों को नहीं मानता मनुष्य की कुंडलियां दशा, महादशा, अन्तःदशा और ग्रोचार से बनता है जिसके लिए यह पद्धति ग्रहों के साथ नक्षत्र की गणना के माध्यम से मनुष्य के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की अच्छे बुरे की जानकारी दी जाती है उन्होंने वर्तमान समय में ज्योतिष ज्ञान के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में ज्योतिष ज्ञान से जुड़े गणमान्य, लोगों को दीर्घ भ्रमित कर पैसे कमाने का जरिया बना लिया है। जिसे देखते हुए वे बिहार झारखंड में पहली बार जमशेदपुर में इस संस्थान का स्थापना कर लोगों को ज्योतिष ज्ञान की सही जानकारी देने का कार्य करेंगे वही मुख्य अतिथि सह प्राचार्य मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस संस्थान के जमशेदपुर में स्थापना होने से ज्योतिष ज्ञान में विश्वास रखने वाले लोगों को काफी फायदा होगा वहीं संस्थापक को वर्तमान ज्योतिष समाज में इस नए पद्धति को अपने आयाम तक पहुंचाने में संघर्ष भी करना पड़ेगा।

Advertisements

You missed