जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र से बीते 12 सितंबर से गायब 13 वर्षीय रोशनी कुमारी अब तक नहीं मिली है. जमशेदपुर पुलिस के लिए रोशनी एक पहेली बन गयी है, जिसका हल जमशेदपुर पुलिस के पास शायद नहीं है. आखिर जमशेदपुर पुलिस के जांबाज अधिकारी और जवान किस काम के तकनीक और तामझाम क्यों ? झारखंड पुलिस हाईटेक होने का दंभ भरती है. ऐसे हाईटेक पुलिस का क्या काम जब आपके जांबाज अधिकारी 18 दिनों से लापता एक बच्ची को ढूंढ पाने में नाकाम है. इधर बच्ची की सकुशल बरामदगी को लेकर परिजन और सामाजिक संगठन हर अधिकारियों के चौखट पर फरियाद लगा चुके हैं. शुक्रवार को कोल्हान मानवाधिकार संगठन द्वारा पुनः कदमा थाना पुलिस को ज्ञापन देकर बच्ची के सकुशल बरामदगी की मांग की है.