दो महीनों से है लापता
जमशेदपुर (दीप) : मानगो डिमना चौक के समीप पुष्पांजलि अपार्टमेंट के रहने वाला युवक राहुल श्रीवास्तव पिछले 1 अगस्त से अपने घर से लापता है। राहुल श्रीवास्तव की मां कंचन श्रीवास्तव ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी व्यथा सुनाई। कंचन श्रीवास्तव ने विकास सिंह बताया कि 1 अगस्त से उनका 28 वर्षीय बेटा घर से लापता है। उन्होंने बताया कि राहुल श्रीवास्तव ओला में गाड़ी चलाया करता था। 1 अगस्त को अपनी मां को बताया कि मुझे ओला से चांडिल जाने का ऑर्डर मिला है, मैं चांडिल जा रहा हूं। दोपहर 3:00 बजे जब राहुल की मां ने राहुल को फोन किया तो उसका दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बताया। राहुल की मां को लगा कि उसका मोबाइल का बैटरी डाउन हो गया होगा इसलिए रात भर इंतजार की और सुबह 2 अगस्त को एमजीएम थाने में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की बात बताई। उन्होंने बताया कि राहुल के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं छोटा भाई भी बाहर रहता है राहुल के परिजन आरक्षी अधीक्षक से भी मिलकर अपनी परेशानी और बेटे की गुमशुदगी की बात बताई थी लगभग दो महीने बीत जाने के बाद आज तक राहुल का पता नहीं चल पाया। राहुल की मां कुछ कहने से पहले रो पडती है राहुल की मां कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि हर दरवाजे में जाकर बेटे की गुमशुदगी की बात बताई मंदिरों में भी जा कर पूजा किया। लेकिन मेरा बेटा का पता नहीं चला। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने राहुल श्रीवास्तव की मां को हिम्मत रखते हुए कहा है कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुनः हम लोग राहुल श्रीवास्तव को खोजने की बात कहेंगे।