जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डायग्नल रोड के समीप यातायात पुलिस द्वारा जमशेदपुर के आम नागरिकों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है. सोमवार शाम भी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की मनमानी का लोगों ने विरोध किया.
इसके बाद लोग बिष्टुपुर यातायात थाना का घेराव करने पहुंच गए.दरअसल, कदमा क्षेत्र का रहने वाला एक युवक मोहित सिंह से पुलिस का विवाद हुअा.देखते ही देखते अन्य लोग भी ट्राफिक पुलिस की कार्रवाई को गलत बताने लगे. उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद सभी ने ट्राफिक थाना में जाकर प्रदर्शन किया.मालूम हो कि गत दिनों भी बिष्टुपुर के एक व्यापारी से पुलिस के एक पदाधिकारी लुईस मिंज उलझ गए थे.मिंज पर गाली गलौज करने का अारोप व्यापारी इंदरजीत सिंह ने भी लगाया था.
Related posts:
