Spread the love

 मारपीट कर जमीन पर किया कब्जा, थाना कार्रवाही करने से कतरा रहे है, न्याय के लिए ग्रामीण डीएसपी से लगाया गुहार …….

मामला अमित सिंह जमशेपुर के भिलाई पहाड़ी थाना एमजीएम निवासी के साथ भुमाफिया की दबंगता ने आदिवासी के रैयत जमीन और निजि खरीदी गई जमीन पर जबरन कब्जा किया और मारपीट कर 8 लाख रंगदारी मांगी गई । जिसको लेकर बिरसा नगर थान के अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति थान बिरसा नगर जमशेदपुर में शिकायत दर्ज किया गया । शिकासत के बाद दबंग रामनाथ गौड़ और कड़ाकर गौड़ द्वारा धमकी के साथ रंगदारी की मांग की जाने लगी ।

 

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष बीनानंद सिरका

बिरसा नगर थाना के द्वारा कार्रवाही नही किजाने पर अमित सिंह के नेतृत्व में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सदस्यों के साथ जमशेदपुर डीएसपी सुमित कुमार से मुलाकात कर स्थानीय थाना के मिलिभगत पर जमीन माफिया द्वारा दबंगई से एक आदिवासी की रैयत भुमि पर जवरन कब्जा करते हुये सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट का धज्जी उड़ाई जा रही है । कही डीएसपी सुमित कुमार ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच करते हुये दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी,,इस मामले पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश मिडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा ने कहा अगर प्रशासन द्वारा इस मामले पर लापरवाही बरती जाएगी तो यह मामला को केन्द्रीय जन जातिय आयोग और केंद्रीय आदिवासी जनकल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी,, साथ ही भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष बीनानंद सिरका ने बताया की वर्तमान सरकार आने के सीएनटी एसपीटी एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आदिवासी मामलों पर कमेटी गठन के बावजूद ऐसे मामले राज्य में लगातार बढ़ते जा रहे हैं आदिवासी और झारखंड राज्य के लिए चिंता का विषय है,,इस मौके पर सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष संजय सरदार, जिला महामंत्री बिजय सोय धनंजय सिंह सरदार,शशि सिंह सरदार,अमित सिंह भूमिज शामिल थे

Advertisements

You missed