Spread the love

जमशेदपुर के विस्टुपुर स्थित बस स्टैंड में मल्लू सिंह के नेतृत्व में स्व इंदिरा गांधी क 37 वॉ पुण्यतिथि और भरत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वां जयंती मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉग्रेस पार्टी के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष विजय खॉ, झारखण्ड मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार किनु उपस्थिति थे । इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सहीत बस स्टैंड के सदस्यों ने स्व0 इंदिरा गांधी और सरदार बल्लभ भाई के तस्वीर पर मल्यापन किया । वही विजय खान न अपनेे सम्बोधन करते कहा की भारत के संप्रभुता को बनायें रखने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल की भुमिका अहम थी ।

Advertisements

आपने कार्यकाल में स्वतंत्रता के बाद देश में चल रहे राजाओं के शासन को खत्म करते हुये सभी राजाओं के द्वारा सम्मलित कर भारत राष्ट्र का निर्माण किया । वही विजय खान ने वताया की स्व0 इन्द्रिरा गांधी देश को खण्डित नही होने दिया जब की दुसरे देश के आंतकवादों ने देश करंजीत सिंह जिला सचिव कांग्रेस मनोज गुप्ता रईस आलम तपन समानता राजकुमार प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed