जमशेदपुर :- झारखंड सरकार के दो साल का कार्यकाल पुरा होने के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से शुरू किये गये आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पोटका प्रखंड के रसुनचोपा पंचायत मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे प्रखंड के सभी विभाग की ओर से स्टॉल लगाया गया, जहां लाभ लेने के लिए काफी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ी । शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे । इस दौरान स्थानीय जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, सीओ इम्जियाज अहमद, बीडीओ महेंद्र रविदास, पंचायत समिति सदस्य सिमती सरदार, आदिवासी पारंपरिक व्यवस्था से जुड़े हल्दीपोखर तरफ पारगाना सुशील हांसदा, ग्राम प्रधान शशोधर हांसदा आदि उपस्थित थे ।
मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड जन-जन तक सरकारी योनजाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के दो साल पुरा होने के उपलक्ष्य मे आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किये है, जो 28 दिसंबर तक विभिन्न पंचायत मे चलेगा । उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य मे एैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किये है, जिसका लाभ लेकर लोग अपनी जीवन स्तर को उंचा उठा सकते है । उन्होंने कहा कि शिविर खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये राशन कार्ड स्वीकृति के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति दिया जा रहा है । राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर किया जा रहा है, पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या के निराकरण किया जा रहा है, मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निर्गत किया जा रहा है, जिसमें झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता दिया जा रहा है । हड़िया-दारू की बिक्री में लगी महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर वैकल्पिक रोजगार देने का काम किया जा रहा है । परिसंपत्तियों का वितरण, कृषि ऋण माफी पत्र, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा किया जा रहा है । इसलिए सभी से अपील वह शिविर मे पहुंचे और सरकारी योजनाओं का लाभ लें । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी महाकुड़, सीडीपीओ विभा सिन्हा, बीएएचओ डॉ आशोक कुमार, टीभीओ डॉ सुनीता मुर्मू, बीटीएम कौशल झा, बीएओ जगदीश प्रसाद साहु, बीपीएम (जेएसएलपीएस) मंटू कुमार मुंडा, बीसी (पीएमएवाई-जी) तापस त्रिपाठी आदि उपस्थित थे ।
शिविर मे किये गये कार्य
केसीसी आवेदन -10, आय एवं आवासिय आवेदन-19, मृत्यु प्रमाण पत्र-1, इ-श्रम-23, कोविड वैक्सीनेशन-19, स्वास्थ्य जांच-19, म्यूटेशन- 22, फुलो-झानो आशिर्वाद योजना-7, पशुपालन जांच-50, नये जॉब कार्ड- 50, बाल विकास के विविध आवेदन- 8, पेंसन आवेदन- 9 एवं कंबल वितरण-38 शामिल है.