Spread the love

अंतिम दिन प्रभात फेरी निकाली गयी और न्याय सदन में एक्जीविशन लगाया गया ……..

जमशेदपुर । भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नालसा व झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलने वाला पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरिच कम्पेन का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के अध्यक्ष माननीय नलीन कुमार की अध्यक्षता में गांधी जयंती के दिन यह कार्यक्रम शुरू किया गया था और आज बाल दिवस के दिन सम्पन्न किया गया ।

Advertisements
Advertisements

अंतिम दिन रविवार को डालसा द्वारा न्याय सदन में एक एक्जीविशन लगाया गया और शुबह में प्रभात फेरी भी निकाली गयी , जिसमें मुख्य रूप से डालसा के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , संदीप सिंह , नरेश कुमार , सुरेश पांडेय , लीना मोहंती एवं पीएलवी में नागेन्द्र कुमार , आशीष प्रजापति , आकाश कुमार , संजीत दास , प्रकाश मिश्रा , दिलीप कुमार , माधवी कुमारी , सुनीता कुमारी सहित अन्य डालसा कर्मी मौजूद रहे । इसके अलावे डालसा द्वारा गठित अन्य टीमों एवं जागरूकता मोबाइल वैन के माध्यम से रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बंचित व पीड़ित लोगों के बीच सघन रूप से जागरूकता अभियान भी चलाया गया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गयी ।

 

यह जागरूकता अभियान पूर्वीसिहभूम जिले के दोनों अनुमंडलों धालभूम अनुमंडल एवं घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक लगातार चलाया गया । इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी द्वारा नालसा एवं झालसा के स्कीमो तथा विभिन्न तरह के कानूनों जैसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बाल विवाह, बालश्रम , घरेलू हिंसा , दहेज प्रथा , डायन प्रथा , छुआ छूत आदि के बारे में मुफ्त कानूनी सहायता एवं डालसा के गठन व उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों के बीच कानून व योजनाओं से संबंधित पेपलेट व बुकलेट का भी वितरण किया गया ।

Advertisements

You missed