Spread the love

धालभूम अनुमण्डल पदाधिकारी ने इट राईट इंडिया जागरूकता

अभियान के तैयारी बैठक सपन्न, कई दिशानिर्देश …..

जमशेदपुर – एफएसएसए आई के अभियान के तहत् इट राईट इंडिया के तहत् खाद्य सुरक्षा जगरूकता कार्यक्रम अनुमण्डल कार्यलाय सभा कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी
धालभूम संदीप कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । वही अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि इट राईट इंडिया अभियान के तहत् लोगों में खाने की अच्छी आदतों को बढ़ावा देना है। किस तरह के भोजन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकतें है तथा कैसे हम सभी पौष्टिक भोजन को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं इस संबंध में जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएंगे । बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 दिसंबर 2021 को जागरूकता (मैराथन) दौड़ का आयोजन किया जाएगा जो जुबली पार्क मेन गेट से प्रारंभ होकर साकची गोलचक्कर होते हुए प्रारंभ स्थल पर ही संपन्न भी होगा ।
वहीं 19 दिसंबर को इट राईट इंडिया मेला का आयोजन जुबली पार्क गोलचक्कर के सामने एवं बिष्टुपुर खाऊ गली में किया जाएगा जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर शामिल होंगे । साथ ही स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है । अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उक्त सभी जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया । बैठक में जिला खेल पदाधिकारी-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपश्री, टाटा स्टील खेल विभाग के प्रतिनिधि, होटल एसोसिएशन एवं चौंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक एनएएसभीआई खेल संयोजक तथा संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Advertisements

You missed