जमशेदपुर : पारडीह से लेकर डिमना चौक तक एनएच 33 के जर्जर हालत के कारण लगातार सड़क दुर्घटना होती रहती हैं और इसके कारण आम जनों का जीना दूभर हो गया है, इसकी मरम्मत को लेकर और कार्य तेजी से कराने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक श्री पप्पू सिंह के नेतृत्व में प्रदीप शर्मा, भवानी सिंह, निर्मल सिन्हा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इस मामले में सड़क निर्माण विभाग और एनएचएआई के वरीय अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान कराएंगे।
