Spread the love

जमशेदपुर (दीप पॉल) : जमशेदपुर के सर्किट हाउस इलाके की रहने वाली तेजस्वनी सखूजा ने आई.एस.सी 2021 के परीक्षा में झारखंड स्टेट टॉपर होने का गौरव हासिल किया है , इन्होंने 400 अंकों में 399 अंक हासिल कर ये गौरव हासिल किया ।

Advertisements

सोनारी के कार्मेल जूनियर कालेज की छात्रा तेजस्वनी सखूजा इस सफलता से काफी खुश नजर आई , इनके पिता संजय सखूजा पेशे से व्यपारी है और माँ निकिता सखूजा गृहिणी है , इनकी एक बड़ी बहन और दादी भी है , परिवार के सभी लोग अपने तेजस्वनी के इस सफलता से काफी खुश है ।

तेजस्वनी बताती है कि सफलता एक दिन में हासिल नही होती बल्कि लगातार इसके लिए मेहनत करने की जरूरत है , उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार हमेशा ही उनके साथ खड़ा रहा है , खासकर उनकी माँ निकिता सखूजा उन्हें हमेशा ही प्रोत्साहित करती थी , वहीं उन्होंने अपने स्कूल के तमाम शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है , वहीं उन्होंने कहा कि आगे अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने को अपना लक्ष्य बताया ।


वहीं तेजस्वनी की माँ निकिता सखूजा ने कहा कि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करे और सफलता हासिल कर यही उनके लिए खुसी है , उन्होंने कहा कि वो और उनका पूरा परिवार हमेशा अपने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करती है और आगे भी करती रहेगी ।

Advertisements

You missed