Spread the love

जमशेदपुर (दीप पॉल) : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल चैम्बर उपाध्यक्ष ट्रेड विजय आनंद मुनका के नेतृत्व में बादल पत्रलेख कृषि मंत्री झारखंड सरकार से उनके कार्यालय रांची में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बाजार समिति जमशेदपुर में व्याप्त दुर्दशा पर चर्चा की ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों पर मंत्री को ज्ञापांक सौपा :-

बाजार समिति के जिर्णोद्धार की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बाजार समिति शुल्क पुनः लागु कि जाने की चर्चा के बिषय पर मंत्री जी को बताया कि बाजार समिति शुल्क लगाने की बजाय राजस्व संग्रह के अन्य स्रोत्रों पर विचार किया जाए। बाजार समिति शुल्क लगाने से पहले की तरह भ्रष्टाचार का बोलबाला हो जाएगा। सरकार के पास साधनों की कमी के कारण बाजार समिति के बाहर व्यापार रोकना सम्भव नहीं है ऐसे में बाजार समिति का व्यापार खत्म हो जाएगा। सरकार बाजार समिति के व्यापारियों को अपनी दुकानों के उपर घर/कार्यालय बनाने की अनुमति प्रदान करे।खाली पड़ी जमीन पर दुकानें, वेयरहाउस, कोल्डस्टोर इत्यादि बनाया जाय। किसानों का माल बाजार समिति में आये ऐसा प्रयास करना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि बाजार समिति की कमिटी में चैम्बर के एक प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में लिया जाए ।मंत्री महोदय से निवेदन किया कि वे बाजार समिति जमशेदपुर आकर वस्तुस्थिति से अवगत हो।

मंत्री ने सभी बातों को सहानुभूतिपूर्ण तरीके से सुना एवं बताया की बाजार समिति शुल्क लगाने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, हमें बाजार समिति के विकास के कार्य के लिए राजस्व की आवश्यकता है,हम अन्य माध्यमों से राजस्व संग्रह पर विचार करेंगे। उन्होंने जमशेदपुर बाजार समिति आने का आग्रह भी स्वीकार किया। प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर उपाध्यक्ष विजय आनंद मुनका के साथ सचिव सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, व्यापार मंडल के महासचिव करण ओक्षा,अजय अग्रवाल शामील थे। सभी ने अपने विचारों को मंत्री जी के समक्ष रखा।

Advertisements

You missed