Spread the love

जमशेदपुर – ईचागढ पूर्व आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो महतो को आज सरायकेला-खरसावां पुलिस ने पंश्विम बंगाल दीघा के होटल से गिरफ्तार कर आज न्यायिक प्रक्रिया पुरी करते हुये सरायकेला जेल भेज दिया गया ।

Advertisements
Advertisements

वही दुसरी ओर हरेलाल महतो की गिरफ्तारी को आजसू पार्टी विपक्ष पार्टी का षड्यंत्र तहत् फंसाने की साजिशि  का आरोप राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस बताया ।  वही उन्होंने इस तरह की कार्रवाई को गलत बताया ।  पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रामचंद्र सहिस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा हरेलाल महतो आजसू के कद्दावर नेता है। पीछेले चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी के शिख्त देते हुये दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया था ।इसीलिए नीमडीह प्रखंड के बामनी गाँव में लगे मेले में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। पुलिस पब्लिक की मुठभेड़ के एक दिन पहले उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।  घटना के वक्त आजसू महासचिव हरेलाल महतो मौके पर मौजूद भी नही थे। सहिस ने कहा जब हरेलाल महतो घटना स्थल पर मौजूद नही थे, तो उन्हें पुलिस कैसे आरोपी बना सकती है। उन्होंने कहा सत्ताधारी दल के द्वारा ओछी राजनीति के मानसिकता के कारण ये कार्य पुलिस ने किया है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही निर्दोष लोगों को रिहा किये जाने की मांग की। पूर्व मंत्री  सहिस ने कहा अगर सरकार मामले को गंभीरता से लेकर निर्दोषों को न्याय नहीं देती है तो आने वाले दिनों में आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहित ने कहा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में 5 जून को रांची केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर आंदोलन का रूप से देखा तैयार की जाएगी।

Advertisements

You missed