जमशेदपुर(दीप): केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेलवे में यात्री सेवा समिति रेलवे बोर्ड के सदस्य के रूप में मनोनीत किये जाने पर गुरविंदर सिंह सेठी के टाटानगर स्टेशन में आगमन पर सिख समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्होंने यात्री सुविधा को लेकर स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया। ढोल नगाड़ों के साथ टाटानगर आगमन पर सिख समाज व अन्य संगठन के लोगो ने टाटानगर रेलवे स्टेशन में पुष्पगुच्छ भेंट कर शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया ,जहां उन्होंने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों के व्यवस्थाओं की जानकारी ली, रेल कर्मचारियों से मुलाकात कर सारी वस्तुस्थिति को जाना, फूड स्टाल में जाकर किचन की स्थिति को देखा, जहां खाद्य सामग्रियों के एक्सपायरी डेट को देखा इतना ही नहीं ग्राहकों से नोबिल नो पेमेंट का आग्रह भी किया और सभी वेंडरों को ये निर्देश दिया कि सभी सामानों को उनके प्रिंट किये हुए कीमतों पर ही बेचे एमआरपी से ज्यादा मूल्य लेने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी। वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने एक छोटे से कार्यकर्ताओं को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इस जिम्मेदारी को वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे, उन्होंने सिख समाज के मान को सम्मान को बढ़ाने का काम किया है सिख समाज से रेलवे बोर्ड में यात्री सेवा समिति का सदस्य चुना है जो समाज के लिए गर्व की बात है, उन्होंने कहा झारखंड की आवाज को रेलवे में वे बुलंद करने का काम करेंगे, यात्रियों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर कार्य को पूरा करेंगे।