Spread the love

जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत प्रदीप मिश्रा चौक के पास मंगलवार की सुबह नाले में एक व्यक्ति का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना जुगसलाई पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक इलाके में भीख मांगकर अपना गुजारा करता था और रात में कहीं भी सो जाता था. नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा मृत वृद्ध व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

You missed