जमशेदपुर (दीप): रेल मंडल विद्युत अभियंता की अध्यक्षता में टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड (पुराना) व्हील शॉप सेक्शन के कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी को भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के आरंभ में महिला सहकर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर प्रदीप बलियान का स्वागत किया ।वरिष्ठ अनुभाग अभियंता निलेश कुमार ने अंग वस्त्र देकर विदाई समारोह आरंभ की गई । मंच का संचालन करते हुए सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि प्रदीप बलियान कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के कब्बड़ी खिलाड़ी रहे हैं इनकी नियुक्ति खिलाड़ी के कोटे से हुई थी पर वे टेक्नीशियन का कार्य भी पूरी दक्षता के साथ करते रहे थे ।
मंडल विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने स्मृति (मोमेन्टो) प्रदान करते हुए विदाई कार्यक्रम का समापन किया। प्रदीप बलिया का स्थानांतरण अमृतसर वर्कशॉप में हुआ है । कार्यक्रम में मंडल विद्युत अभियंता आलोक कुमार के साथ,सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता जीतराम माझी, एके सिंह ,निलेश कुमार ,राजीव नयन जगजीत सिंह और बरिष्ट टेक्नीशियन रविंद्र लाल, बीसी सिंह ,संतोष कुमार महतो ,ज्योतिर्मय रक्षित ,गौतमकुमार,राजीव कुमार रामराज,वरुण कुमार, सूरज पात्रो,सत्यप्रकाश,गुलशन कुमार, प्रकाश कुमार ,मीना देवी ,बी सुजाता, नोमर्सी के साथ व्हील सांप सेक्शन कर्मचारीगण के साथ सफाई कर्मी भी उपस्थित रहे ।
Advertisements
Advertisements