Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर (दीप): दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी ने शुक्रवार की सुबह  को स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष-आजादी का अमृत महोत्सव पालन करने के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डनरीच में “फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0” का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों, खिलाड़ियों तथा कर्मचारियों सहित 70 से अधिक भागीदारों ने इस रन में हिस्सा लिया। यह रन दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय परिसर में 3 किमी की दूरी तय किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी ने कर्मियों को दैनिक जीवन में स्वास्थ्य संबंधी क्रियाकलापों को शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी मानसिक स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने में भी मददगार साबित होगा। इस रन के पीछे हमारे दैनिक जीवन में कम से कम 30 मिनट व्यायाम यानी फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज की अवधारणा है। इस कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर, 2021 तक किया जाएगा।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…