जमशेदपुर (दीप): शनिवार की सुबह कल होने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फाउंडेशन प्रारंभ द्वारा एक मुहिम चलाई गई जिसके तहत साकची बस स्टैंड तथा टेल्को रिंग रोड पर फाउंडेशन प्रारंभ के कार्यकर्ताओं ने लोगो के द्वारा ओवरस्पीडिंग तथा जानवरों पर हो रही हिंसा के विरोध में पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया. बताते चले कि कुछ दिनों से लोगो के रश ड्राइविंग के वजह से कई बेजुबान जानवरो को अपनी जान गवानी पर रही है. कई जगहों पर लोगों के द्वारा इन बेजुबान जानवरों को मारा पीटा जा रहा है या फिर खाने में जहर देकर खिलाकर लोग मार दे रहे हैं इसी के रोकथाम के लिए फाउंडेशन प्रारंभ में एक कदम उठाया है उन्होंने लोगों से अपील की लोग इन बेजुबान ओं को प्यार दे और प्रशासन से यह अपील की जो भी रश ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो.
