जमशेदपुर (दीप) : टाटा स्टील की ओर से आयोजित होने वाले जनजातीय सम्मेलन संवाद का भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आगाज हो गया. जमशेदपुर के सोनारी स्थित टाटा स्टील के ट्राइबल कल्चरल सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस कई लोग वर्चुअल तरीके से जुड़े थे जबकि काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग भी वहां जुटे थे. इस कार्यक्रम में बिरसा टोपनो, पोरोम टोपनो पाधा राजा, दशमत हांसदा तोरोप परगना जुगसलाई, गणेश पतपिंगुआ मानकी और अध्यक्ष मुंडा मानकी संघ, उत्तम सिंह सरदार हातु मुडा, रेजन गुड़िया संयोजक 22 मुंडा पाथा सिस्टम, सुदर्शन भूमिज सदस्य भूमिज समुदाय, मानकी मुंडा संघ के सचिव रामेश्वर सिंह कुंटिया और टाटा स्टील के वीपी टीक्यूएम सह इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट अवनीश गुप्ता ने हिस्सा लिया. इस बारके संवाद में 187 जनजातीय समुदाय के जुड़ी कला को प्रदर्शित करने का एक मंच है. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जड़ी बुटी पद्धति, खाना समेत अन्य विधाओं में पारंगत 4000 पुरुष, महिला और बच्चे इसमें हिस्सा ले रहे है. 87 जनजातीय समुदाय के लोग 25 राज्यों और 5 यूनियन टेरीटेरी के आदिवासी समुदाय के लोग इसमें हिस्सा ले रहे है. इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से टाटा स्टील के एमडी सह टाटा स्टील फाउंडेशन के चेयरमैन टीवई नरेंद्रन और टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी जुड़े. चीफ सीएसआर सौरभ राय ने इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का अभिनंदन किया. करीब 110 एरिया से लोग इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े थे. रिइमेजिन थीम र इस बार इसका आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम के पहले दिन सोनारी ट्राइबल कल्चरल सेंटर में आदिवासी नृत्य गीत को प्रस्तुत कियका गया, जिसमें आदिवासी रोमोज अखारा, फिरकल भूमिज डांस, कार्स डांस उरांव समुदाय के, बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित मयूरभंज का मऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. अगले चार दिनों तक इसका आयोजन किया जायेगा, जिसमें आदिवासी और जनजातीय समुदाय के लोग जुड़ेंगे. 12 राज्यों के 17 समुदायों के 17 लोग इसमें जुड़े हुए है. इसमें जुरी की ओर से फाइनल सेलेक्शन किया गया.