जमशेदपुर(दीप): झारखंड में पहली बार साइबर अपराध के मामले में जमशेदपुर न्यायलय में पांच साइबर अपराधियों को दोषी करार दिया गया है. गुरुवार को एडीजे 2 की अदालत ने पांच साइबर अपराधी को दोषी करार दिया है. इनमे सोनू कुमार महतो, प्रदीप कुमार मजूमदार, महेश कुमार पोद्दार, रितेश कुमार और मंतोष पोद्दार शामिल है. 31 अगस्त को सजा की बिंदु पर सुनवाई होगी. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजक श्याम कुमार महतो ने पक्ष रखा वहीं मामले के अनुसंधानकर्ता साइबर अपराध थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंडल का अहम योगदान रहा. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंडल ने मामले की गहन जांच की और कई सारे सबूत जमा कर न्यायलय में प्रस्तुत किए इसी का नतीजा रहा की आज पूरे झारखंड में पहली बार किसी साइबर अपराधी को दोषी करार दिया गया है. बता दे कि महेश कुमार पोद्दार द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर ब्रांडेड सामानों का विज्ञापन दिखाया जाता था. जो कोई ग्राहक समान मांगता उसे गलत समान भेज दिया जाता था. रुपए रिफंड करने का झांसा देकर ग्राहक से निजी जानकारी ले ली जाती थी. इसके बाद कई अन्य तरीकों से झांसे में लेकर खाते से पैसे उड़ा लिए जाते थे. वहीं सोनू कुमार द्वारा लोगों को झांसे में लेकर बैंक में एकाउंट खुलवाया जाता था जिसे वह महेश को बेच देता था. महेश उस अकाउंट का इस्तेमाल कर ठगी के रुपयों को उसमे ट्रांसफर करता था. शिकायत के बाद पुलिस ने महेश के घर पर छापेमारी कर 13 लाख रुपए भी बरामद किए थे. बाद में महेश ने न्यायलय में सरेंडर कर दिया था.
