19 नवंबर को रांची में, मैच को लेकर निरीक्षण टीम ने स्टेडियम का लिया जायजा
रांची/जमशेदपुर (दीप): आगामी 19 नवंबर 2021 को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में होने जा रही भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच आयोजन को लेकर गुरुवार दीपावली के दिन 4 नवंबर को बीसीसीआई और न्यूजीलैंड की 5 सदस्यीय संयुक्त टीम ने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम निरीक्षण किया. इस टीम में न्यूजीलैंड के माइक सैंडल एंड्रयू लव, वीर सिंह एवं बीसीसीआई की ओर से आर वेंकटेश और बी लोकेश शामिल थे. निरीक्षण के लिए संयुक्त टीम तकरीबन 11 बजे स्टेडियम प्रांगण पहुंची थी. जहां जेएससीए सचिव संजय सहाय, उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव, पूर्व सचिव राजेश वर्मा, देवाशीष चक्रवर्ती, सीईओ एके सिंह टी20 मैच के सिक्योरिटी सब कमेटी के चेयरमैन अखिलेश कुमार झा, किशोरचंद्र, जय कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार व चंचल दासगुप्ता ने निरीक्षण टीम का स्वागत किया. निरीक्षण टीम ने मुख्य रूप से मुख्य ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम, प्लेयर्स एंट्री तथा सुरक्षा से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली. निरीक्षण करने पहुंची टीम सदस्यों ने स्टेडियम के सुविधाओं का तारीफ किया. वही सदस्यों ने कोरोना काल को देखते हुए सुरक्षा और बायो बबल को लेकर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हुए नजर आए. जिसके लिए जेएससीए के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार और बीसीसीआई का जो भी को भी कोविड प्रोटोकोल है, उसका पालन किया जाएगा. इसके बाद निरीक्षण टीम के सदस्य जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट होकर उसी दिन वापस लौट गए.