Spread the love

झारखंड का पहला जहाँ वैष्णो देवी के लिए ट्रेन रवाना होगी

जमशेदपुर (दीप) : झारखंड में पहेली बार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में पिलग्रिम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन योजना के आधार पर आईआरसीटीसी के द्वारा वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा को 12 दिसंबर से चालू करने का निर्णय लिया गया है। वैष्णो देवी के साथ-साथ उत्तर भारत दर्शन के लिए 8 रात और 9 दिन का कार्यक्रम तय किया जा चुका है। इस तीर्थ यात्रा में वैष्णो देवी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, राम जन्मभूमि मंदिर (अयोध्या) का दर्शन कराया जाएगा।
यह ट्रेन 12 दिसंबर को रांची स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन रांची से चलकर बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए वैष्णो देवी को जाएगी। इस यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आईआरसीटीसी के द्वारा किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

कितना होगा भाड़ा:-

आईआरसीटीसी द्वारा काफी किफायती दर के आधार पर नॉन एसी वाले लोगो के लिए  प्रतिदिन का शुल्क केवल ₹900 होगा और एसी वाले लोगों के लिए 1500 रुपए प्रतिदिन रहेगा। 9 दिनों की यह दर्शन यात्रा का कुल पैकेज नॉन एसी वाले यात्रिओ के लिए ₹8505 और ऐसी वाले यात्रिओ के लिए 14175 रुपए होगा।

क्या रहेगा इंतेजाम और सुविधाएं:-

इस पैकेज के अंतर्गत एसी और नॉन एसी वाले यात्रियों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था रखी गई है जिसमें सुबह की चाय कॉफी नाश्ता और दोपहर का लंच और रात का डिनर की व्यवस्था रखी गई है। पर्यटक स्थलों में पहुंचने के बाद आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को उनके पैकेज के हिसाब से सुविधाएं दी जाएगी। नॉन एसी वाले यात्रियों के लिए पर्यटक स्थलों में धर्मशाला और डॉरमेट्री में रहने की व्यवस्था रहेगी वहीं एसी वाले यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम को लेकर होटल बुक कराया जाएगा और साथ ही यात्रियों के लिए यात्री बीमा इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। रेलवे के द्वारा केवल 560 यात्रियों को ही ले जाने की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के सामान का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। वही ट्रेन में लगे पैंट्री कार के किचन में काम करने वाले सभी स्टाफ को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा मांस एवं हैंड ब्लॉक का उपयोग खाना परोस के समय करना पड़ेगा। सभी यात्रियों के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराई जाएगी तथा ट्रेन में सभी यात्रियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य की भी उपलब्ध रहेगा।

कहां कहां होंगे ट्रेन के बोर्डिंग प्वाइंट:-

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने रांची बोकारो स्टील सिटी धनबाद आसनसोल चितरंजन जामताड़ा मधुपुर जसीडीह झाझा मोकामा बख्तियारपुर पटना आरा बक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को बोर्डिंग प्वाइंट निर्धारित किया गया है यात्रियों की सुविधा के अनुसार रखा गया है और यात्री अपने नजदीकी स्टेशन से ट्रेन चर सकते है।

कोविद को देखते हुए क्या होंगे नियम:

विश्वभर में चल रहे कोरोना को देखते हुए आईआरसीटीसी ने यह निर्धारित किया गया है कि केवल वही यात्री इस यात्रा में शामिल हो सकेंगे जो वैक्सीन का पहला डोज या वैक्सीन का दोनों डोज ले लिए होंगे। यात्रा शुरू होने से पहले यात्रियों को मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों को अपने साथ वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लेकर चलना होगा। अधिकारियों ने बताया की हर यात्री कोच में दो कंपार्टमेंट खाली छोड़ दिए जाएंगे जिसका उपयोग यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री पर कोरोना के लक्षण दिखते है तो उन्हें तुरंत कोरेंटिन किया जाएगा। अगर कोई यात्री कोरोना संक्रमित होने के कारण यदि यात्रा को रद्द करता है तो उनको उनके पैसे पूर्णता रिफंड कर दिया जाएगा।

कहा और कैसे होगी टिकट की बुकिंग:-

इस यात्रा की टिकटें नॉर्मल रिजर्वेशन काउंटर पर उपलब्ध नहीं होंगे। यात्री आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। वही बात करें जमशेदपुर की तो बता दे टाटानगर स्टेशन में स्तिथ आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा के आईआरसीटीसी के ऑफिस पर जाकर भी आप टिकट बुक करा सकते हैं वही आसनसोल के रेलवे स्टेशन पर भी आपको टिकट उपलब्ध होंगी । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा लोग टिकट बुक करा चुके हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे व्हाट्सएप और कॉल पर संबंधित अधिकारी इन नो. 9625532437, 9310235033 और हेल्प लाइन नो. 9002040142 पर उपलब्ध रहेंगे।

आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के  जवान हर कोच में होंगे वही इस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगी जिसमें 5 एसी और पांच स्लीपर क्लास के एलएचबी कोच रहेंगे। इस यात्रा में 5 साल से कम उम्र के बच्चो का टिकट नहीं लगेगा जबकि 5 साल से अधिक बच्चों का पूरा भाड़ा लगेगा।
इस प्रेस वार्ता में आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज, आईआरसीटीसी के टाटानगर स्टेशन ऑफिसर रवि लामा, कोलकाता से आए टूरिज्म डी ओ (डेटा ऑपरेटर) कुर्बान मल्लिक और चीफ सुपरवाइजर मुकेश प्रसाद  विशेष तौर पर मौजूद रहे।

यात्रा की जानकारी देते अधिकारी

प्रेस वार्ता करते IRCTC के अधिकारीगण

Advertisements

You missed