Spread the love

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई विदाई

शमशेर सिंह अमर रहे का लगा नारा

शमशेर सिंह की फाइल तस्वीर

जमशेदपुर (दीप) : चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी स्टेशन में पिछले मंगलवार की रात स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ करने और आरपीएफ जवानों पर हमले के बाद आरपीएफ जवान पंकज कुमार और शमशेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इधर टीएमएच में इलाज के दौरान शमशेर की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के बाद टाटानगर आरपीएफ कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया गया. परिजन उनके शव को उनके पैतृक गांव ले जायेंगे, जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा. शमशेर मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाले थे. बता दें कि बांसपानी स्टेशन के आरपीएफ जवानों पर ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर मार देने का आरोप लगाते हुए स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ की थी. करीब 150 से 200 की संख्या में ग्रामीण धारदार हथियारों से लैस होकर स्टेशन पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्टेशन के कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भागे. ग्रामीण आरपीएफ बैरक पहुंचे और वहां मौजूद जवानों को मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में पांच जवानों को चोट आई थी. सभी को इलाज के लिए जोड़ा के टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दो घायलों को इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया था. गार्ड ऑफ हॉनर के इस आयोजन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित दास, सहायक सुरक्षा आयुक्त के सी नायक , टाटानगर आरपीएफ थाना प्रभारी संजय तिवारी और अन्य पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Advertisements

नीचे देखे गॉर्ड ऑफ हॉनर की तस्वीरें:

Advertisements

You missed