Spread the love

जमशेदपुर(दीप):जमशेदपुर के कदमा थाना में पदस्थापित एसआई हर्षवर्धन और नीतीश कुमार द्वारा दो युवकों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार नहीं करने पर मारपीट करने, धर्मगुरु को गलत कहने और बदसुलूकी करने के आरोप के बाद शनिवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन का बयान सामने आया है. इस मामले में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने कहा है कि मामले की जांच करने के बाद बदसुलुकी की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अप्राकृतिक यौनाचार नहीं करने पर मारपीट करने और धर्मगुरु को गलत कहने की बात को गलत पाया गया. विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए एसआई हर्षवर्धन और नीतीश कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है. कार्रवाई के बावजुद सोशल मीडिया में कुछ लोग इस मामले को लेकर गलत पोस्ट कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे है. ऐसे लोगो को चिन्हित कर पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई थी. थाने में शिकायत के बाद पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई थी कि आरजू और औरंगजेब आरोपी के साथ फोन पर संपर्क में थे. पुलिस ने दोनों को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया था जहां दोनों ने फोन से साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी.

Advertisements
Advertisements
एसएसपी डॉ एम तमिलवानन
Advertisements

You missed