जमशेदपुर(आनंद राव): 2022 जनवरी माह में आरंभ होने वाला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी तैयारी शुरू कर दी है जिसको लेकर झारखंड सरकार ने टाटा स्टील के सहयोग से जमशेदपुर में कैंप के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं चयन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रांतों के अलावा झारखंड के भी दो खिलाड़ी को शामिल किया गया है यह सभी 29 महिला खिलाड़ी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में सीनियर वूमेन नेशनल फुटबॉल टीम के लिए चयनित होगी जमशेदपुर के साकची स्तिथ एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए झारखंड सरकार के खेल मंत्री अफजल हसन अंसारी जमशेदपुर पहुंचे इस दौरान खेल निदेशक जीशान कमर फेडरेशन के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी अभिषेक यादव महिला टीम के वरीय विदेशी कोच थॉमस डिनरबी और टीम के कप्तान आशा लता देवी मौजूद थी इस दौरान पत्रकारोंं को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में खेल को बढ़ावा देनेेे के लिए खेल नीति पर कार्य कर रही है जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओ को खेलो से जोड़ा जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि झारखंंड सरकार प्रत्येक वर्ष 50 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान करेगी उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि 2022 में होने वालेे फुटबॉल प्रतियोगिता में महिला टीम परचम लहराएगी। इस मौके पर उन्होंने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन टीम की नीले रंग का टी शर्ट का विमोचन किया।
बाइट मंत्री
