सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व टैक्स कलेक्टर एवं कला प्रेमी कलाकार अह्लाद महंती के निधन पर सरायकेला में शोक की लहर रही। वे करीब 60 वर्ष के थे,और नगर पंचायत कार्यालय में टैक्स कलेक्टर के रूप में सेवा दे चुके थे। इसके अलावा कला प्रेमी कलाकार के रूप में सरायकेला में उनकी विशेष पहचान रही थी। उनके निधन से सरायकेला सहित सरायकेला के कला जगत में भी शोक की लहर दिखी। सरायकेला स्थित निवास स्थल पर उनके अंतिम दर्शन के लिए भी लोगों की भीड़ लगी रही। उत्कल युवा एकता मंच के रूपेश साहू एवं संदीप नंदा ने स्वर्गीय अह्लाद महंती के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे सरायकेला के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
