Spread the love

सरायकेला-खरसावां जिले  में जिला प्रशासन वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के दिशा में
आंगनवाड़ी कर्मी स्वास्थ्य सहिया जेएसएलपीएस तथा तेजस्विनी परियोजना द्वारा वैक्सीन  डोर टू डोर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

जिले में कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस में आंगनवाड़ी कर्मी स्वास्थ्य सहिया जेएसएलपीएस तथा तेजस्विनी परियोजना द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कांड्रा पंचायत के विभिन्न वार्डों  में कांड्रा के बांधा घाट बड़ा झुड़िया  स्थित हरिजन बस्ती में 125 परिवारों के बीच जाकर जेएसएलपीएस कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, तेजस्विनी ग्रुप के सदस्यों ने जागरूक  अभियान चलाया। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है वैक्सीन लेना I  वैक्सीन को लेकर फैलाई गई अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें तथा अपने और अपने पूरे परिवार के जीवन की रक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगाएं I राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीकाकरण के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है I जिसमें प्रतिदिन प्रति पंचायत 20 यानी प्रत्येक सप्ताह 60 लोगों को टीके का पहला डोज दिया जाएगा I इसी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । पूरे पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने तक जागरूकता अभियान जारी रहेगा ।

You missed