Spread the love

चौका- कांड्रा मार्ग पर तेज रफ्तार ने एक महिला की ली जान,

दो अन्य की स्थिति नाजुक, पुलिस तलाश रही है वाहन को ……….

काण्ड्रा – रविवार को दो अलग -अलग सड़क दुर्धटना में दो महिला और एक युवक दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत दो की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है ।

घटना  सरायकेला मुख्य मार्ग चौका- कांड्रा सड़क तेज रफ्तार की कहर ने पर रविवार को गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के कैशियर संजय सामंत को गलत दिशा से आ रही तीन सवार मोटरसाईकिल ने जबदस्त ठोकर मारी जिसे संजय सामंत सड़क पर सिर के बल गिरा और सर में गंभीर चोट लगी . टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने तत्काल इलाज के लिए उसे एमजीएम जमशेदपुर भेजा. जहां स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी. घायल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सिर के अंदरूनी हिस्से में रक्त का थक्का जमने की आशंका जताई . स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल ने बेहतर इलाज के लिए कलकत्ता रेफर कर दिया ।

दूसरी घटना कांड्रा थाना अंतर्गत नीलांचल आयरन कंपनी के गेट के समीप शाम को तेज रफ्तार टेलर ने साईकिल से घर जाने के क्रम में चपेट में आई और दोनों गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़ी रही । स्थानीय लोगों की मदद से एमएमजीएम भेजा गया जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत बताया । वही पुलिस अज्ञात टेलर पर मामला दर्ज कर जांच मे जुटी, दुर्घटन में दुसरी महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है । जबकि पुलिस ठोकर मारकर फरार हुए ट्रेलर की तलाश कर रही है और उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

You missed