Spread the love

कपाली में अवैध शराब कारोबारी भीम तुरहा के ठिकाने पर कपाली पुलिस का छापा, महुआ शराब और सामग्री पुलिस ने किया जप्त…

सरायकेला:नवीन प्रधान
सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस एक्शन मोड में है. इसी क्रम में ज़िला पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी कपाली के डोबो निवासी भीम तुरहा के अवैध शराब ठिकाने के विरुद्ध कार्रवाई में सफलता प्राप्त हुई है ।

पुलिस ने भीम तुरहा के अवैध महुआ शराब ठिकाने पर छापामारी करते हुए अवैध महुआ शराब और निर्माण कार्य के सामानों को जब्त कल कपाली ओपी पुलिस ले आई धंधे में शामिल व्यक्ति भीम तुरहा पुलिस देख भागने में सफल रहा मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि डोबो के काडी पत्थर घाट के पास अवैध शराब कारोबारी भीम तुरहा द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण कराया जा रहा है ।

जिसके बाद पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए 20 लीटर अवैध देसी महुआ शराब जब्त किया गया इस दौरान यहां संचालित शराब भट्टी को भी ध्वस्त किया गया, पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान यहां 20 लीटर महुआ शराब समेत निर्माण में प्रयुक्त सामानों को ज़ब्त किया है.

छापामारी दल में शामिल रहे ये अधिकारी:-

पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई को लेकर गठित किए गए छापामारी दल में मुख्य रूप से कपाली ओपी प्रभारी संदीप, एएसआई रामनाथ बांद्रा, एएसआई जावेद आलम, एएसआई अख्तर अंसारी, टाइगर मोबाइल अनिल झा, टाइगर मोबाइल विक्रम सिंह समेत सशस्त्र बल शामिल रहे

 

Advertisements

You missed