कपाली पुलिस ने मोबाइल चोर के दो आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत चोरी गई कुल चार मोबइल की भी हुई बरमादगी…
चांडिल रिपोर्टर: परमेश्वर साव
चांडिल: मगंलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने मोबाईल चोर के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से चोरी के चार मोबाइल भी बरामद की है। ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि 21.07.23 को अलकबीर इस्लामनगर निवासी शाहिद अब्बास ने थाना में मामला दर्ज कराया गया था जिसमें घर से दो मोबाइल फोन की चोरी होने की बातें कही थी।
अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई और उक्त चोरी को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियों को कपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त चोरों की पहचान अबू बकर और सैक शोएब इमाम के रूप में हुई है। ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से कुल चार चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं । श्री कुमार ने बताया कपाली ओपी में अभियुक्तों के खिलाफ इस मामले के अलावा अन्य किसी मामले में नाम दर्ज नहीं है।
लेकिन इसकी जांच पूरी गंभीरता के साथ से की जाएगी की अन्य किसी थाने में आरोपियों के नाम पर कोई मामला दर्ज़ है या नहीं। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों को जेल भेजे जाने के खिलाफ थाना के समक्ष परिजनों ने यह कहते हुए जमकर बवाल काटा की जिन आरोपियों को उक्त केस में जेल भेजा जा रहा है उसमें से एक नाबालिग है जिसे पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से बालिक प्रमाण कर जेल भेजा जा रहा है। इस बीच पुलिस और परिजनों के बीच हलकी झड़प भी हुई। वहीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए परिजनों को पीछे हटने पर बाध्य किया।