छीनतई मामले का उद्भेदन करते काठीकुंड पुलिस ने , संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्टर : झंटू पाल
काठीकुंड। काठीकुंड थाना क्षेत्र के बागझोपा गांव समीप बीते 19 मार्च को तीन अपराधियों द्वारा कबाड़ी वाले की छिनताई मामले पर एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। बता दे कि थाना क्षेत्र के नरगंज बागझोपा पुलिया के समीप बीते 19 मार्च हुई अज्ञात तीन अपराधियों द्वारा पश्चिम बंगाल निवासी सोहराब अली के साथ छीनताई मामले का उद्भेदन करते काठीकुंड पुलिस ने कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर मानवीय श्रोतों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त रामगढ़ थाना अंतर्गत डांडो निवासी 22 वर्षीय दिलीप कुमार पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उनके पास से लूट की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद करते लुट कांड में उपयोग की गई मोटरसाइकिल अप्राथमिकी अभियुक्त की निशानदेही पर उनके घर से पुलिस ने बरामद की है।थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है,जल्द ही अन्य दो पुलिस की गिरफ्त में होगी।छापेमारी गठित टीम में थाना प्रभारी श्री कुमार के साथ ही पुअनि केदारनाथ पूर्ति,विवेक विल्सन बॉयपाई,जेठा मुर्मू,कृष्ण कुमार तिवारी,एवं गौतम कुमार दास शामिल थे।।
