Spread the love

काठीकुंड : भाभी ने देवर के ऊपर बलात्कार करने का लगाया आरोप मामला पहुंचा थाना

रिपोर्ट : झंटू पाल

काठीकुंड : काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगला गांव के एक विधवा महिला ने अपने ही देवर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात को 39 वर्षीय विधवा महिला ने सोमवार को काठीकुंड थाना में आवेदन देकर बताया की बीते 9 मार्च रविवार के करीब 12 बजे रात अपने देवर मंटू राणा घर की चारदीवारी फांद कर जबरदस्ती रूम में घुस के बलात्कार किया जिसके बाद देवर मंटू राणा ने पीड़िता विधवा महिला को धमकी देते हुए कहा की चिल्लाई या किसी को बताई तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने बताया सुबह होते ही सारी जानकारी अपने परिजनों को दिया जिसके बाद सोमवार को गांव के प्रधान लाल किस्कू की उपस्थिति में बैठक किया , लेकिन पीड़िता विधवा महिला के ऊपर ही दस हजार का जुर्माना देने को कहा गया। जब गांव के बैठक में कोई उचित न्याय नहीं मिला तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ सोमवार को काठीकुंड थाना जा कर आरोपी देवर के खिलाफ आवेदन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।।