मरांगहातु में भाजपा नेता स्व लांडू सोय का 17 वां शहादत दिवस मनाया गया…
खरसावॉ: अजय महतो
कुचाई प्रखंड अंतर्गत मरांगहातु में मंगलवार को भाजपा नेता स्व लांडू सोय का 17 वां शहादत दिवस मनाया गया. खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय व पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा समाधि स्थल पर बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी.पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि स्व लांडू सोय समाज के लिए मार्गदर्शक थे.
उनकी हत्या से आदिवासी समाज के लिए काफी नुकसानदायक हुआ. उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षण समाज को दिया था. यह प्रेरणा का स्रोत है.उनको हम नमन करते हैं.मौके पर भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा,विवेकानंद सोय,नागी कुई,डुमू गोप,लुबूराम सोय,देवेन्द्र सोय,सतेंद्र कुम्हार,राहुल दास्,सोहराय सोय,सुनिल सिंह आदि उपस्थित थे.
