Spread the love

खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा को खरसावां में जिला समन्वयक शिक्षक मित्र ने सौंपा ज्ञापन…

खरसावां : अजय महतो
खरसावां विधानसभा क्षेत्र दौरे पर पहुंचे खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा को रविवार को ग्राम सभा द्वारा चयनित अवैतनिक हो भाषा वारंग क्षिति शिक्षकों को घंटी आधारित शिक्षक नियुक्ति करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.जिसमें लिखा कि मानकी- मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के द्वारा हो भाषा वारंग क्षिति का विकास के लिए प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में हो भाषा वारंग क्षिति लिपि जानकर शिक्षकों को ग्राम सभा के द्वारा चयन किया गया है,

Advertisements
Advertisements

जो अक्टूबर 2023 से अब तक अवैतनिक कार्यरत हैं.वहीं वर्तमान सरकार द्वारा घंटी आधारित क्षेत्रीय हो भाषा शिक्षकों का नियुक्ति किया जाना है.ग्राम सभा द्वारा चयनित हो भाषा एवं लिपि जानकार शिक्षकों को घंटी आधारित शिक्षक नियुक्ति पर प्राथमिकता दिया जाए.

जो इतने दिनों से अवैतनिक है.इस पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज है.इसका में समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान भी किया जाएगा.मौके पर मेचो सोय,सुरेश सोय,सोमाय मुंडा,सिंगराय सोय,बुधनलाल सोय,मुन्ना सोय,संजय कुमार गोप आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed