Spread the love

कुचाई में प्रखंड स्तरीय खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन,किसानों को कम समय पर तैयार धान फसल चयन करने की दी सलाह…..

खरसावां (उमाकांत कर) कुचाई मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय खरीफ कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कम वर्षा होने के कारण उत्पन्न स्थिति के बारे मे चर्चा किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार ने किसानों को कम दिन में तैयार होने वाले धान बीज सहभागी और आईआर 64 किस्म का चयन करने का सलाह दिए।

साथ ही दलहन तिलहन जैसे कि मूंगफली कुरथी,मूंग आदि लगाने की जानकारी दी जो कम दिन में तैयार होने वाले फसल है। वही किसान मित्र को किसानों के लिए केसीसी का आवेदन अधिक से अधिक भरने का निर्देश दिया गया। श्री कुमार ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय कुचाई में किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर एक कैफ का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से ज़िला परिषद सदस्या झींगी हेंब्रम,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिलाल राम,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, जनसेवक सुभाष हासदा,किसान मित्र मंगल मुंडा बबलू सोय,बूंदी सोय आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed