Spread the love

खरसावां के कुदासिंगी शिव मंदिर से खूंटपानी सीमा तक 32‐20 लाख से बनेगा पीसीसी पथ, विधायक ने किया शिलान्यास,सरकार सीमावर्ती गांवो के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्व-गागराई…

खरसावां:खरसावां प्रखंड अंतर्गत कुदासिंगी शिव मंदिर से खूंटपानी सीमा तक 32‐20 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा। जिसका विधिवत शिलांयास खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं सांसद प्रतिनिधि विजय महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण विभाग विशेष प्रमंडल सरायकेला के द्वारा कराया जाएगा। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि सरकार सीमावर्ती गांवो के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्व है। सरकार जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सडकों के निर्माण के लिए कटिबंद्व है। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पडे।

इस दौरान विधायक ने ग्रामीण सड़कों से रू-ब-रू हुए और उसका समाधान को भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, धनु मुखी, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, प्रशांत महतो, प्रदीप सिंहदेव, कुंवर सिंह बानरा, संजू हाईबुरू, सुकरा महतो, कृष्णा साहु, अजीत प्रधान, रंगबाज बेहरा, कान्हु प्रधान, मंटू प्रधान, बिषकंठ प्रधान, विश्वजीत प्रधान, यशोदा गोप सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed