Spread the love

शहीद आजम भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु हम सब का प्रेरणा स्रोत है उनके सपनों का भारत तभी साकार हो सकता है जब हम सभी उनके शहादत को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग को चुने– आनन्द महतो…

सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह

Advertisements

सिंदरी –आज शहादत दिवस के महान दिन के अवसर पर मासस परिवार ने सिंदरी चर्च हॉल के प्रांगण में शहादत दिवस मनाते हुए भारतवासी और भारत के लिए बलिदान देते हुए शहीद आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दिए l

इस श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने नम आंखों से तीनों महान शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए कहां की हम सबको इन लोगों के बताए हुए मार्ग को चुनते हुए राष्ट्र निर्माण और समाज निर्माण के लिए एकजुट होना पड़ेगा तभी इन लोगों का शहादत साकार हो पाएगा हम सभी युवाओं को चिंतना करने की जरूरत है कि इतने कम उम्र में भारत के लोगों के लिए भारत मां के लिए इन्होंने हंसते-हंसते अपना शहादत दिए क्योंकि इनको भरोसा और उम्मीद था कि यहां के लोग एकजुट होकर लाखों की संख्या में भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु जैसे महान क्रांतिकारी हर एक घर से निकलेंगे और भारत और समाज हित में हमेशा डट के आगे खड़ा रहेंगे l

तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर तीनों भारत के महान क्रांतिकारी योद्धा को याद करते हुए सर झुकाए और नमन किए. मौके पर मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो, दिल मोहम्मद, जिला सचिव दिलीप महतो, महानगर सचिव विजय पासवान, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, मासस नगर सचिव राजीव मुखर्जी, मंगल महतो, जीतू सिंह ,रोहित महतो, दिनेश महतो ,अजीत मंडल, सुरेश प्रसाद ,बबलू महतो ,भानु रजक ,राहुल सिंह आदि ने विचार रखें।

Advertisements

You missed