कुचाई में दुर्गा पूजा पर तीन फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू,उदघाटन मैच डीएस ब्रदर्श ने जोवाजंजीर को किया पराजित,खेल में जितना प्रयत्न करेंगे, उतना लाभ मिलेगा…
खरसावां:कुचाई के बिरसा स्टेडियम में बिरसा क्लब कुचाई के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन कुचाई थाना प्रभारी चंदन कुमार, जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 64 टीम भाग ले रही है।
फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में डीएस ब्रदर्श की टीम ने एनवाईएस जोवाजंजीर को 1-0 से पराजित कर जीत की शुरूआत की है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे उसका उतना लाभ मिलेगा। खेल का मतलब युवा, युवा का मतलब ऊर्जा और ऊर्जा का मतलब उसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में कर खेल को आगे बढ़ाएं बढ़ाएंगे। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 70 हजार, तृतीय और चौथा पुरस्कार 35-35 हजार, पंचम, छठवां, सप्तम एवं अष्ठम पुरस्कार 15-15 हजार रूपया रखा गया है।
इसके अलावे बेस्ट स्कोरेर, बेस्ट गोलकिपर, एवं वेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी रखा गया है। फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन में मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी चंदन कुमार, डीएसए सचिव मो0 दिलदार, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, पिनाकी रंजन, मुन्ना सोय, धनश्याम सोय, सृजन सिंह सोय, अनुराग सोय, गारदी सोय, विश्मवर सोय, राहुल सोय, लखीराम मुंड़ा, बेरगा कुम्हार, डुबराय सोय, संजय सोय सहित बिरसा क्लब कुचाई के सदस्य व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
