Spread the love

खरसावां जलापूर्ति योजना: जुलाई-2023 में पूर्ण होना था योजना, फरवरी 2024 में भी है अधुरा…

धीमा गति से चल रही है जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य, गर्मी के इस मौसम में भी पाइप लाइन से जलापूर्ति होने की संभावना कम…

सरायकेला संजय मिश्रा: विभागीय लापरवाही के कारण इस वर्ष भी गर्मी के मौसम में खरसावां पंचायत के लोगों को नयी जलापूर्ति योजना से घरेलू जलापूर्ति होने की संभावना कम ही है. खरसावां में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रही है. इस जलापूर्ति योजना को जुलाई 2023 में ही पूरा होना था, परंतु सात माह बाद भी योजना का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है.

अब भी सिर्फ 25 फीसदी से अधिक कार्य बाकी बचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिले के उपायुक्त से इस जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर पाइप लाइन से घरेलू जलापूर्ति करने की मांग की है, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिये मशक्कत करना नहीं पड़े. स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मी के पहले इस जलापूर्ति योजनाओं के पूर्ण होने की स्थिति में खरसावां की बडी आबादी को राहत मिलती. गर्मी के मौसम में खरसावां, कदमडीहा, दितसाही से लेकर गोंडामारा-सामुरसाई क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों को पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ती है.

— धीमी गति से चल रहा है जलापूर्ति योजना का कार्य:-
खरसावां के महत्वाकांशी जलापूर्ति योजना का कार्य देरी से चल रही है. जलापूर्ति योजना में पंप हाउस व जल मीनार का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जबकि जलापूर्ति के लिये पाइप बिछाने का कार्य अभी ठीक ढंग से शुरु भी नहीं किया गया है. विभाग की ओर से अगले तीन-चार माह में योजना से घरेलू जलापूर्ति शुरु करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनों जलापूर्ति योजनाओं पर करीब 8 करोड रुपये खर्च हो रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य में पारदर्शिता भी बरती नहीं जा रही है. योजना से संबंधित किसी तरह का योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे योजना के संबंध में जानकारी मिल सके.

–योजना से 1726 परिवारों को मिलेगा पाइप लाइन से पानी:-
खरसावां जलापूर्ति योजना से कुल 18 मुहल्लों के 1726 परिवारों तक पाइप पाइन से पानी पहुंचाया जायेगा. इस योजना से बेहरासाही के 140, ब्लॉक कॉलोनी के 28, चांदनी चौक के 55, गोडासाई के 36, हाट टोला के 32, कदमडीहा के 125, पांचगछिया के 36, बाजारसाही के 112, ढ़ीपासाई के 172, दितसाही के 129, खंजाचीसाही के 89, कुम्हारसाही के 210, माहालीसाई के 115, मनुटोला के 65, पति साई के 89, तलसाही के 91, टुनियाबाड़ी के 127 व तुरीसाई के 75 परिवारों तक पाइप लाइन के जरीये पानी पहुंचाया जायेगा.

कोट :
— जल जीवन मिशन के तहत खरसावां में निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना के कार्य तकनीकी कारणों से देरी हुई है. जलापूर्ति योजना को जल्द पूर्ण करने तथा पाइप लाइन से घरेलू जलापूर्ति चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें दोसे तीन माह का और समय लग सकता है. योजना में पारदर्शिता बरतने का भी निर्देश दिया गया है.
अश्विनी सरदार, जेई, पीएचइडी, खरसावां।

Advertisements

You missed