Spread the love

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत एएनसी जांच शिविर का किया गया आयोजन…

सरायकेला संजय मिश्रा : सरायकेला सदर अस्पताल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 93 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करते हुए 13 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया। जबकि सीनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एएनसी जांच शिविर में 70 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत जिले के सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने के 9 तारीख को एएनसी जांच शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन, रक्तचाप एवं खून आदि कई तरह की आवश्यक जांच कर गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान खानपान एवं बरतने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाती है। डॉ चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में जांच के दौरान गर्भ संबंधी किसी तरह की समस्याओं पर अल्ट्रासाउंड किया जाता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सरायकेला सदर अस्पताल में आयोजित फरवरी महीने के एएनसी जांच शिविर में कुल 93 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। जिसमें से 13 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 जांच के बाद ही महिलाओं की एएनसी जांच की गई। सदर अस्पताल में डॉ पुनीत एस टेक्नो ने मेडिकल टीम के साथ प्रसव पूर्व जांच का संचालन किया। इधर सीनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आयोजित फरवरी महीने के एएनसी जांच शिविर में डॉ कुमारी माधुरी ने सीएचओ एवं अन्य सहयोगी मेडिकल टीम के साथ कोविड-19 के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए 70 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की कोविड-19 की भी जांच की गई। जांच के उपरांत ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। उपाधीक्षक डॉ चौधरी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अपील करते हुए कहा कि नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र में जाकर प्रसव पूर्व जांच करा लें और निश्चित रूप से संस्थागत प्रसव कराएं।

Advertisements

You missed