Spread the love

बांकिरासाई में विधायक दशरथ गागराई ने किया 2200 फीट लंबी मिट्टी मुरूम सड़क का उद्घाटन…

खूंटपानी : पंकज महतो
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया पंचायत के सोनरोकुटी गांव के टोला बांकिरासाई में रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने आचुसाई से डोमरा मुंडा तालाब तक 2200 फीट लंबी मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.उक्त सड़क का निर्माण विधायक मद से किया गया है.ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दशकों से गांव में आने के लिए सड़क नहीं होने के कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.वही लोगों ने इसकी सूचना विधायक दशरथ गागराई को दी.

Advertisements
Advertisements

विधायक श्री गागराई के प्रयास से उक्त गांव में सड़क का निर्माण किया गया.वही विधायक दशरथ गागराई बांकिरासाई गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया.इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि झारखंड सरकार विकास को लेकर संकल्पित हैं.इसी के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि चुनाव में आम जनता से किया गया वादा पूरा किया जा रहा है.

ताकि अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे.मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू,समाजसेवी बासंती गागराई, रजनी बानरा,बबलू गोडसोरा, जयसिंह पुरती,ज्योति बोदरा, पांडु बोदरा,बिनोद बोदरा,सुदराय पाड़ेया,जयश्री बानरा,मोनिका जामुदा समेत काफी संख्या गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Advertisements

You missed