Spread the love

खूंटपानी में आजसू पार्टी का एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम…

खुंटपानी: पंकज महतो   खूंटपानी प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ आजसू पार्टी का एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आजसू पार्टी ने आरोप लगाया है कि झारखंड में प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक में सरकारी ऑफिसों में करप्शन है.बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता.गरीब असहाय जनता को व्यवस्था से त्रस्त हैं.झारखंड में हर स्तर पर करप्शन है.छोटे से छोटा काम कराने के लिए भी सरकारी कार्यालय में लंबा चक्कर लगाना पड़ता है.बिना रिश्वत दिए काम नहीं होता.

Advertisements
Advertisements

राज्य सरकार की उदासीन नीति के कारण पदाधिकारी बेलगाम हो चुके हैं.आम जनता का गला घोट जा रहा है.सरायकेला जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो ने कहा कि राज्य सरकार पूरे झारखंड में नशा मुक्ति अभियान चला रही है. लेकिन खुद सरकारी जगह जगह दारू दुकान खोल रखी है,और बेच रही है.यहां ढोंगी सरकार है,

लोगों को सिर्फ गुमराह करने में लगी हुई है.वही विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.इसी अराजक व्यवस्था के खिलाफ आजसू पार्टी खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.मौके पर खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका,प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सिंह हाईबुरू,कृष्णा महतो,राजेंद्र तांती,भोलेनाथ प्रधान,कपील महतो,जीवन होनहागा,सचिन कुमार होनहागा समेत काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisements

You missed