Spread the love

विधायक निधि से दो हजार फिट मिट्टी मुरूम सड़क का होगा निर्माण,बांकिरासाई में विधायक दशरथ गागराई ने किया बैठक…

खुंटपानी  : पंकज महतो
खुंटपानी प्रखंड के पुरूनिया पंचायत अंतर्गत बांकिरासाई गांव में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया.बैठक में ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.जिसमें स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विधायक निधि से 2 हजार फिट मिट्टी मुरूम सड़क बना देने का घोषणा किया.

Advertisements

इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति रिवाज के साथ ढोल मादल के साथ भव्य स्वागत किया.विधायक श्री गागराई ने कहा कि क्षेत्र की विकास ही मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है.उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की अपील की.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडेया,प्रखंड सचिव बबलू गोडसोरा,एसटी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ज्योति बोदरा,जयसिंह बोदरा,जोहान बांकिरा,कृष्णा बांकिरा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed