हेल्प डेस्क सेंटर चुनाव के बीच महिला प्रखंड अध्यक्ष बने किरण देवी…
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार) । आजसू पार्टी का हेल्प डेस्क सेंटर को लेकर आजसू पार्टी सम्मेलन केंद्रिय सचिव जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा आजसू पार्टी में हेल्प डेस्क सेंटर बनने से गाँव के विभिन्न समस्याओं का समाधान प्रखंड स्तर पर हो पायेगा । विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी राँची जिला महिला अध्यक्ष वीणा देवी ने कहा महिला आजसू पार्टी की रीढ़ है जो सरकार की कायाकल्प बदल सकती है इसी बीच महिला संगठन को मजबूत करने के लिए किरण देवी को अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष के रूप चुनाव किया गया । साथ ही साथ 15 महिला और 15 पुरूष का चुनाव आजसू पार्टी हेल्प डेस्क सेंटर के प्रभारी के रूप में चुनाव किया गया । संचालन प्रखंड सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया । मौके पर झारखंड आंदोलनकारी केंद्रीय सदस्य जलनाथ चौधरी,जिला प्रवक्ता रोशनलाल मुंडा,पूर्व प्रमुख अनिता गाड़ी,प्रेम साहू,अजित महतो,महाबीर महतो,जयसंकर मुंडा,सुनील करमाली,सविता देवी,मुनि देवी,शर्मिला देवी,सरिता उराँव,सविता देवी,साहेबराम महतो, कृष्णा कन्हैया केसरी,ऋषि हज़ाम,योगेंद्र महतो,आकाश महतो,बिरसा हज़ाम,रसाल तिर्की, सरिता देवी गीता देवी,संजय कुमार,राजू महली,निर्मला देवी,सुनीता देवी,रूदन देवी आदि सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित रहें ।