Spread the love

कुचाई में स्वास्थ्य मेला का सिविल सर्जन व बीडीओ ने किया उद्घाटन..

कहा…..स्वास्थ्य मेला ग्रामीणों के लिए अति महत्वपूर्ण…

सरायकेला। कुचाई के सुदूरवर्ती ग्रामीणो को स्वास्थ सुविधा पहुचानें के उदेश्य से बिरसा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला का विधिवत उदघाटन सिविल सर्जन डा विजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में ओपीडी सेवाएं, बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए अलग से ओपीडी सेवाएं, लैब टेस्ट, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, एनसीडी क्लिनिक, सहित स्वास्थ संबंधित अलग अलग स्टाल लगाकर 400 ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर लाभ पहुचानें का प्रयास किया गया। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला ग्रामीणों के लिए अति महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। तभी मेला का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा।

उन्होने कहा कि विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना व स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर लोगों को ज्यादा सजग बनाना मेला का मुख्य उद्देश्य है। मेला में मरीजों को डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध कराया जा रहा है। मेला में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग कर मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायी जाएगी। टेली कंस्लटेशन के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगा, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सोमवार से 22 अप्रैल के बीच जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। ताकि मेला में एक ही जगह पर मरीजों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ सुजाता कुजूर, डीपीएम निर्मल दास, डा शिवचरण हांसदा, डा सुशील कुमार महतो, डा हरिपदा हेम्ब्रम, डा सुभकंर दास, डा पूजा सामत, डा सुजीत कुमार मुर्मू, डा सुनीता मांड़ी, सुशांत कुमार पाल, मुन्ना सोय, कैलाश महतो आदि स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed