सरायकेला-खरसावां: जिला के कुकडू
प्रखण्ड सभागार में आयोजित सम्मान
समारोह में AISMJWA के जिला सचिव
सन्तोष कुमार एवं विद्युत महतो सम्मानित
किए गए.दोनों पत्रकार साथियों को
पत्रकारिता के क्षेत्र में COVIND-19 के
दौरान पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने
के लिए प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ देकर
सम्मानित किया गया.समारोह में उपस्थित
सरायकेला जिला उपाध्यक्ष अशोक साव
सहित अन्य सभी ने भी उनके कार्य की
सराहना करते हुए उज्जल भविष्य की
कामना की,
