इरफान अंसारी को झारखंड के आदिवासी माता-बहनों का हत्यारों का सरगना बताया लखन मार्डी…
घाटशीला (झारखंड ब्यूरो -दीपक नाग) राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति के खिलाफ भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा घाटशिला के गोपालपुर फाटक में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया । उक्त कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्वी सिंहभूम सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आनंद गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल सारंगीख् पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थिति थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घाटशिला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने कहा कदमा शास्त्री नगर मामले में बेगुनाह हिंदू सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में डालने की घटना को घोर निंदा करता हुए
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को आड़े हाथ लिया कहा की झारखंड में बजरंग दल को बेन करने का बात करता है। अभी जो लव जिहाद पर बनी फिल्म दी केरला स्टोरी को झारखंड में बैन करने बात करता है। वही लखन मार्डी ने चुनौती देते हुये कहा की बैन करके दिखाओ कि झाारखंड में संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी बहनों के साथ हो रही लव जिहाद में बजरंग दल बाधा उत्पन्न करता है इसलिए बैन करना चाहते है । वही उन्होंने कहा की दी केरला हिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाना चहते है कि आदिवासी बहने जागरूक और सचेत हो जायेगी ।
वही लखन मार्डी ने कहा की सच्चाई क्या है मैं नहीं कह सकता हूं लोगों में चर्चा है माननीय इरफान अंसारी हजारों आदिवासी माता बहनों को संथाल परगना क्षेत्र में दुर्ष्कम कर हत्या किया है । उन संगठन का सरगना है। आदिवासी महिला पुलिस ऑफिसर रूपा तिर्की का हत्यारा पकड़ाया नहीं। राजधानी रांची में आदिवासी महिला पुलिस ऑफिसर संध्या टोपनो गौ तस्करों द्वारा कुचल कर हत्या कर दिया जाता है ठीक एक सप्ताह बाद इरफान अंसारी जी अपने दो और मित्र के साथ पचास लाख रूपया के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा क्षेत्र में पकड़ा जाता है ।
वही लखन मार्डी ने इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा की लोगों में चर्चा का विषय है कि गौ तस्करी की पैसा को खपाने के लिए बंगाल गए थे। पकड़ा गए तो स्टेटमेंट देते हैं आदिवासी बहनों के लिए साड़ी खरीदने गए थे। दिन के रोशनी में इरफान अंसारी साड़ी बांटते और रात के अंधेरे में उनके संरक्षण में बांग्लादेश और बंगाल से आए उनके मित्र आदिवासी माता बहनों के साथ बलात्कार कर हत्या को अंजाम देता है।