थाना परिसर में मनाया गया भूमि विवाद समाधान दिवस
बहरागोड़ा संवाददाता : देबाशीष नायक
बहरागोड़ा : बुधवार को बहरागोड़ा थाना परिसर में भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजन किया गया. जिसमें बहरागोड़ा प्रखंड के अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा,सीआई एव अंचल के कर्मचारी शामिल हुए. इस अवसर पर जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर अंचल अधिकारी के समक्ष अवगत कराया.उन्होंने लोगों को उचित कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को जमीन से संबंधित समस्याओ का समाधान होगा. बहरागोड़ा में लगातार जमीन समस्या से संबंधित समस्याएं आ रही है. इसलिए प्रत्येक बुधवार को भूमि विभाग समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा . जिसमें केवल जमीन संबंधित समस्याओं का समाधान होगा. साथ ही यह समाधान दिवस बरसोल थाना क्षेत्र में भी आयोजित की जाएगी.